प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल ने लद्दाख के उपराज्यपाल का दमण में किया भव्य स्वागत

दमण। सोनिया चौहान: संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल ने संघ प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता एवं प्रथम महिला श्रीमती बिंदु गुप्ता का दमण स्थित गवर्नमेंट हाउस में भव्य स्वागत किया।

स्वागत का पारंपरिक अंदाज़: माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल ने परंपरागत भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए उपराज्यपाल एवं प्रथम महिला को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्थानीय वारली पेंटिंग भेंट की। यह सिर्फ़ स्वागत नहीं बल्कि दमण की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का प्रतीक भी रहा।

कूटनीतिक और सांस्कृतिक संदेश: यह मुलाक़ात दो संघ प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक रिश्तों को और मज़बूत बनाने का संकेत देती है। प्रफुल पटेल ने जिस गरिमा और औपचारिकता से उपराज्यपाल का स्वागत किया, उससे यह संदेश जाता है कि केंद्र शासित प्रदेशों के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को सरकार लगातार प्राथमिकता दे रही है।

राजनीतिक और सामाजिक महत्व

यह दौरा प्रशासनिक स्तर पर दोनों संघ प्रदेशों के बीच संपर्क और सहयोग का सेतु बनेगा।दमण की कला और परंपरा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास भी माना जा रहा है।प्रफुल पटेल का यह कदम उन्हें एक संवेदनशील और सांस्कृतिक प्रशासक के रूप में मजबूत पहचान देता है।उपस्थित गणमान्य व्यक्तिगवर्नमेंट हाउस में आयोजित इस समारोह में कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। माहौल पूरी तरह सौहार्द और सम्मान का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *