About Us

दमण से प्रकाशित “डेयर टू शेयर” अखबार का शुभारंभ जुलाई 2021 में किया गया था। दमण-दीव और दादरा नगर हवेली, लक्षदीप एवं वलसाड़ जिला, गुजरात के साथ-साथ पाठक सात समंदर पार यूके (ब्रिटेन) के कई शहर में मौजूद है। तत्कालीन संघ प्रदेश दमण-दीव और संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली, वलसाड़ की समस्याओं और विकास जरुरतों की ओर संघ प्रशासन, वलसाड़ प्रशासन और केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से हिन्दी भाषा में “डेयर टू शेयर” अखबार को शुरु किया गया था। अपने इस सफर में “डेयर टू शेयर” अखबार ने हमेशा आम पाठकों को समझ में आनेवाली भाषा का ही प्रयोग किया है।

“डेयर टू शेयर” की वेबसाइट और हमारा डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म “पब्लिक वाइस” ,” पब्लिक वाइस वापी (असरदार)” दर्शकों में काफी लोकप्रिय है।

हमारा मक़सद ✍️

हमारे अखबार और चेंनल के माध्यम से हम सब आवाज़ उठा सकते है। अपने हक के लिए। भ्रष्टाचार के विरुद्ध, अत्याचार के विरुद्ध गरीबी, भुखमरी, बेरोज़गारी, अशिक्षा और शोषण के विरुद्ध, किसी मदद गार को मदद देने के लिए निवेदन के लिए

हम सब मिल के आवाज़ उठाए एक नई क्रांति लाए।

लोकल से वोकल होने की एक डिजिटल पहल

अपनी Voice ko PUBLIC VOICE बनाए।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार एवं समाचार पंजीयन कार्यालय द्वारा रजिस्टर : राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र “डेयर टू शेयर” ( DARE TO SHARE ) GOVT OF INDIA Reg. No. RNI : DDHIN/2021/81605

पब्लिक की आवाज, को हम हमारे “डेयर टू शेयर” की DIGITAL PLATFORM “PUBLIC VOICE” द्वारा रोज अपडेट कराते रहेंगे..

आप अपने आस पास घटित घटनाओं को हमें भेजे, हमारे चैनल का हिस्सा बने।

WHATSAPP NO. 8000360011 / 9898109815 

GOVT. OF INDIA Reg.
RNI : DDHIN/2021/81605
NEWSPAPER “DARE TO SHARE” 

OUR Digital News Platform “PUBLIC VOICE”