
वलसाड SOG टीम ने वापी टाउन क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपी के पास से देसी हाथ से बनी पिस्तौल और जीवित कारतूस बरामद किए हैं।
मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने वापी के इमरानगर, सहारा मार्केट के सामने सेलवासा रोड पर दबिश दी थी। कार्रवाई के दौरान विजयकुमार उर्फ़ मुखिया नगेंद्र शाह (उम्र 26), निवासी नामधा रोड, खड़कला क्षेत्र, वापी को पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से लगभग ₹45,000 की कीमत की लोहे की देसी पिस्तोल और ₹300 कीमत के तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। कुल ₹45,300 का मुद्दामाल बरामद किया गया।
आरोपी के पास हथियार रखने का कोई लाइसेंस नहीं था, जिसके चलते उसे मौके पर ही हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस संबंध में वापी टाउन पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(A), 29, जीपी एक्ट 135(1) और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है। पुलिस आगे की कार्रवाई और पूछताछ में जुटी हुई है।




