सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक सिलवासा से एक कपल की लाश बरामद हुई है हाल पूरी घटना केस प्रथम दर्शनीय सुसाइड नजर आ रहा है। हाल जानकारी मुताबिक खरड़पाड़ा के पहाड से एक युवती और एक युवक की लाश मिली है, जानकारी मुताबिक लाश को 24 घंटो से ज्यादा समय का बताया जा रहा है, प्राप्त जानकारी मुताबिक नरोली पुलिस अधिकारियों द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है हाल ये घटना सुसाइड है या कुछ और ये पुलिस तपास के बाद ही सही वस्तु स्थिति की जानकारी मिल सकती है हाल दोनो शव का कब्जा लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाल युवती की उम्र 20 वर्ष और युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है इस क्रम में जो बात सामने आ रही है की युवती संजान और युवक मसाट का बताया जा रहा है साथ ही दोनों के नाम जो सामने आ रहे है पर पुलिस की जांच के बाद ही सामने रखना उचित होगा।