देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जोरों से तैयारी शुरू हो गई है और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विविध मीटिंगों का दौर भी शुरू हो गया है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग तथा संघ प्रदेश प्रशासन इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ किसी तरह की गड़बड़ी को लेकर पूरी तरह सतर्क है और इसके लिए आयोग द्वारा सी – विजिल एप बनाया गया है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को यह सुविधा दी है।
इस एप के जरिए शिकायतकर्ता शराब बांटने, रुपये बांटने, मतदाताओं को प्रलोभन देने, बिना अनुमति के किसी के घर या प्रतिष्ठान पर बैनर व पोस्टर लगाने और आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेगा। इसके लिए मौके पर एप से खींची फोटो या वीडियो बनाकर भेजनी होगी। यह सी – विजिल मोबाइल एप्लिकेशन सामान्य लोगों को चुनाव समय में होने वाली किसी भी गलती या उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लिकेशन का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्याय को बढ़ावा देना है। एप पर दर्ज शिकायत कंट्रोल रूम में पहुंचेगी और उस पर तत्काल प्रभाव से जांच की जाएगी और शिकायत में दी गई लोकेशन के आसपास मौजूद अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे तथा अधिकारी 30 मिनट में उसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट संबंधित एआरओ को देंगे।
यदि शिकायत करने वाला शख्स एप पर अपना मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी न देकर अपनी पहचान गोपनीय रखना चाहेगा तो वह जानकारी नहीं पहुंचेगी। इसके अलावा, यह ऐप शिकायत की प्रगति को भी ट्रैक करता है, जिससे शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायत की स्थिति का निरिक्षण करने में मदद मिलती है। यह एप्लिकेशन शिकायतकर्ता गूगल प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के सभी नागरिकों से सूचित किया जाता है कि सी – विजिल एप्लिकेशन के माध्यम से, उपयोगकर्ता आसानी से चुनाव संबंधित शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि, निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया है। इसी क्रम में यह सी – विजिल एप्लिकेशन सामान्य लोगों प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाने का एक और कदम उठाया है। यह एक नए भारत की ओर सामूहिक कदम है जो सार्वजनिक सुरक्षा, न्याय और लोकतंत्र को मजबूत करने का लक्ष्य रखता है।
नोडल अधिकारी ( दमन)