तीन आरोपियों को वलसाड एसओजी ने धरदबोचा
वलसाड एसओजी ने जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पानकार्ड तथा इलेक्शन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाने वाली गिरोह के षडयंत्र का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को धरदबोचा है, सूचना मिली थी कि चणोद गांव स्थित श्री राम स्टूडियो में आरोपी मनीष रामलाल सेन निवासी वापी जीआईडीसी-वलसाड, मूल निवासी राजस्थान, अब्दुल्ला मोहम्मद सलीम खान निवासी करवड वापी-वलसाड, मूल निवासी उत्तर प्रदेश एवं कालीचरण रमेशचंद्र सामल निवासी छरवाडा वापी-वलसाड, मूल निवासी उडीसा अपने आर्थिक लाभ के लिए षडयंत्र रचकर लोगों के जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पानकार्ड तथा इलेक्शन कार्ड सहित के दस्तावेजों में बिना किसी दस्तावेजी प्रुफ के बिना कंप्यूटर के माध्यम अवैध तरीके से सुधार और फेरफार करके बनावटी दस्तावेज बनाकर उसका सही तरीके से उपयोग करके ग्राहकों को दे रहे है। इस सूचना के आधार पर एसओजी ने बताई गई जगह पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को 92450 रुपये के मुद्दामाल साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 465, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत डुंगरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु की है।