दमन दीव लोकसभा चुनाव 2024 बना रोमांचक

उमेश पटेल नाम के 3 कैंडिडेट चुनावी मैदान में, जिसमे 2 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है।

दमन दीव लोकसभा चुनाव 2024 अब रोमांचक हो गया है, लोगो में अब एक मात्र जिज्ञासा बनी है कि उमेश पटेल को कितने वोट मिलेंगे, अब ये उमेश पटेल मतलब उमेश बाबूभाई पटेल अर्थात युथ ऐक्शन फोर्स वाले की बात कर रहे है हम, कारण हाल दमन दीव लोकसभा चुनाव 2024 में 7 कैंडिडेट चुनाव लडेंगे जिसमे ये नाम निम्नलिखित है।

  1. केतन डायाभाई पटेल / कांग्रेस
  2. लालू भाई बाबू भाई पटेल / भाजपा
  3. उमेश पटेल / नवसृजन भारत पार्टी
  4. पटेल उमेश भाई बाबू भाई / निर्दलीय
  5. पटेल उमेश भाई बाबू भाई / निर्दलीय
  6. इदरीश जी मुल्ला / निर्दलीय
  7. शकील लतीफ खान / निर्दलीय

हाल प्राप्त जानकारी मुताबिक लालू भाई पटेल चुनाव प्रचार जोरों पर कर रहे है वही उमेश पटेल को भी अपना चुनावी चिन्ह मिल जाने के बाद उनका भी प्रचार जोरों पर चल रहा है, जानकारी मुताबिक अब पिछले चुनाव में लालू भाई पटेल को लगभग 37 हजार वोट, केतन पटेल को 27 हजार, उमेश पटेल को 19 हजार वोट के आस पास मिले थे, वही इस 2024 के चुनाव में भी इन तीनों में ही खास जंग देखने को मिल रही है, वही उमेश पटेल द्वारा लगाए गए आरोप मुताबिक उनके वोट तोड़ने की कोशिश में एक जैसे उनके नाम वाले और कैंडिडेट है पर उनका दावा है की चुनाव में उनकी जीत पक्की है वही केतन पटेल भी अपने प्रचार को धीरे धीरे आगे बड़ा रहे है। अब जनता का रूख किस ओर होगा वो नतीजे ही बताएंगे पर आस पास के क्षेत्र अबकी बार दमन दीव के चुनाव पर नजर गड़ाए बैठे है। क्या होगा ? कोन जीतेगा ? वही हम भी जनता से अपील करते है आप अपना अमूल्य मतदान अवश्य करे..

One thought on “दमन दीव लोकसभा चुनाव 2024 बना रोमांचक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *