दानह में भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र

चुनावी घोषणापत्र में कुल 32 मुद्दों को शामिल किया गया है

सिलवासा । लोकसभा के सामान्य चुनाव में दानह सीट पर भाजपा द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया। चुनावी घोषणापत्र में कुल 32 मुद्दों को शामिल किया गया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, रोजगार, होटलों की मंजूरी, गुड गवर्नेस, तेरम चोरटी प्लॉट सहित अन्य मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। अटल भवन पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दानह और दमण-दीव भाजपा प्रमुख दीपेश टंडेल, भाजपा प्रत्याशी कलाबेन
डेलकर, पूर्व सांसद नटूभाई पटेल, प्रदेश भाजपा महासचिव सुनिल पाटिल, जीतूभाई माढा, सिलावासा नगरपालिका प्रमुख रजनीबेन शेट्टी पूर्व पालिका प्रमुख राकेशसिंह चौहान, पूर्व उपप्रमुख अजय देसाई सहित अन्य अग्रणियों के हाथों
चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया। प्रदेश में स्थानीय लोगों को रोजगार, उच्च शिक्षा, पर्यटन को बढ़ावा देने सहित विभिन्न विकासीय योजनाओं को लेकर अनेक मुद्दों को चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया गया है। घोषणापत्र के अनुसार आगामी दिनों में सरकारी नौकरियों में सी और डी ग्रुप में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा
देने के लिए टूरिज्म पॉईंट बनाया जाएगा। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी कलाबेन डेलकर ने कहा कि, लोगों के पास पहुंचने पर जो समस्या सामने आई है उन्हीं समस्याओं-मुद्दों को आज के चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया गया है। कुल 32 मुद्दों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। एक-एक मुद्दों के निराकरण के लिए हम सभी तत्पर है। जरूरत पड़ने पर संसद में भी इन मुद्दों को उठाया जाएगा। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात करके भी यहां की समस्याओं के निराकरण की दिशा में बात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *