खानवेल का एक रिसोर्ट रात्री में बन जाता है डांस बार

  • दानह में क्राइम पसार रहा है अपने पैर
  • पुलिस एवं प्रशासन जानकर भी बेखबर ?
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रिसोर्ट का वीडियो

सिलवासा। खानवेल के एक रिसोर्ट में रात के समय अय्याशी का खेल शुरू हो जाता है।
जैसे ही रात होती है रिसोर्ट अंदर से नशेमय हो जाता है। ओर फिर ना ही कानून का डर, पूरा खेल पुलिस, प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा होता है। खानवेल के एक रिसोर्ट में एक रात्री के समय डांस बार जैसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आ जाता है और वायरल हो जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि खानवेल के रिसोर्ट में अय्याशी का अड्डा चल रहा है। इसे ना कोई रोकने वाला है और ना ही कोई एक्शन लेने वाला।

वैसे तो मुंबई की बार बालाओं के बारे में तो आपने बहुत देखा और सुना होगा। दाहन में यह सब बंद है लेकिन फिर भी यह अय्याशी का खेल चल रहा है। इसके बारे में खानवेल के पुलिस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को भी जानकारी दी गई, उनके whatsapp पर पूरा वीडियो भेज कर जांच की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस पर कार्यवाही करना उचित नहीं समझा। वही अय्याशी के रिसोर्ट धड़ल्ले से चल रहे। तेज आवाज से भरे हाल में डीजे की धुन लोग ठुमके लगाते है।
आज कल ऐसी पार्टियों में नोट हवा में उछलते है। हुक्कों की गुड़गुड़ के साथ अय्याशजादे अपने चरम पर नजर आते है, वहीं काफी देखा जाता है कि दानह में जब किसी बड़े नेता की बर्थडे पार्टी होती है तो उनके फार्म हाउस पर महफिल जमती है। तलवार से केक कटिंग होता है ऐसे वीडियो भी सोशियल मीडिया पर भरे पड़े है

अपने अंदाज में कहू तो अय्याशी का पूरा खेल तंत्र की नाक के नीचे चल रहा है तो क्यों ये शोर किसी को सुनाई क्यों नहीं दे रहा है ???

कानून के नाम पर खानापूर्ति
कानून के नाम पर या तो खानापूर्ति हो जाती है या उनको महीना का हिस्सा पहुंचा दिया जाता है ?

पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही पर खडे हो रहे है सवाल
जब दमण-दीव एवं दानह में इस पर पूर्ण रूप से पाबंदी है फिर खानवेल के रिसोर्ट में जो चल रहा है और इसकी पुलिस को भनक तक नहीं है। या भनक है फिर भी पुलिस अनजान बन रही है ?
ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर कौन जिम्मेदार है।

बढता जा रहा है क्राइम का ग्राफ, कब लगेगा अंकुश
दादरा नगर हवेली एवं दमण में क्राइम पैर पसार रहा है। अगर समय रहते प्रशासन एवं पुलिस ने इस पर सख्त रूख् आख्यितार नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं अब इन आरोपियों के हौसलें बुलंद हो जायेंगे।
हाल में नरोली पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त की थी। इस पर भी नाम मात्र के लिए कार्यवाही हुई।
वहीं दो सप्ताह बीतने को है दमण के तनिष्क ज्वैलर्स में करीब 1.40 करोड की चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग लगा है या नहीं पुलिस ने इस पर कोई कांफ्रेसिंग करना जरूरी नहीं समझा। ना ही प्रेसनोट जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *