क्या सरकारी वाहन को प्लानिंग करके मारी टक्कर ?
सिलवासा से राहुल साहनी समेत 3 आरोपियों की हुई धरपकड
सिलवासा। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली गुजरात और महाराष्ट्र के सीमावर्ती प्रदेश है। दादरा नगर हवेली से भारी मात्रा में शराब की तस्करी इन दोनों की राज्यों में होती है। शराब हेराफेरी मच रहा है बवाल, उठ रहे है कई सवाल। आबकारी विभाग के नाक के नीचे से शराब की हेराफेरी हो जाती है और क्या अधिकारियों को पता नहीं चल पाता है या फिर उन्हें मुंह मांगी रकम उनके पास पहुंच जाती है। यह बहुत ही भौचक्का देने वाली बात है कि आखिर इनकी चौक-चाबंदी के बाद भी शराब तस्कर बडी-बडी गाडियों में धडल्लेसे शराब की हेराफेरी करते रहते है। ऐसा ही गत दिनों आया था। जहां नरोली में चेकिंग दौरान पुलिस को दो महंगी गाडियों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि यह शराब होटल रिजेंट के यहां से ले जायी जा रही थी। इसके बाद क्या फिर पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही की। इसके बाद भी इन शराब तस्करों को शराब की हेराफेरी करने में कोई डर या भय नहीं लगता है। पुलिस की चाक-चौबंद के बाद भी यह शराब तस्कर अपनी मनमानियों से बाज नहीं आते है। इतना ही नहीं दानह से शराब लेकर जा रही एक कार ने महाराष्ट्र के आबकारी विभाग के वाहन को जानबूझकर टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। हालांकि घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इसके बाद क्या था नासिक पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 3 आरोपियों को धरदबोचा। जिसमें से एक सिलवासा का रहने वाला था, जिसका नाम राहुल ज्योति साहनी था।
नासिक पुलिस ने आईपीसी की धारा 103, 109, 132, 238, 324 121, समेत मोटर वाहन के धारा के तहत 183, 184, 134, 177, 79 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने एक्शन लेते हुए क्रेटा चालक देवीश कांतिलाल पटेल 37 निवासी वलसाड, अश्पाक अली मोहम्मद शेख 22 निवासी नवसारी समेत क्रेटा गाडी को जब्त कर लिया है। इस शराब की हेराफेरी में और कौन-कौन लिप्त था यह जांच-पडताल के बाद पता चल पायेगा। हालांकि आशंका जताई जा रही है कई नामी-गिरामी लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने, अपर पुलिस अधीक्षक मालेगांव अनिकेत भारती, सहायक पुलिस अधीक्षक सूरत गुंजाल के मार्गदर्शन में पीआई राजू सुर्वे की टीम में पीएसआई खाडे, पुलिस कांस्टेबल दीपक गुंजाल, शांताराम घुगे, प्रकाश कासार, रमेश चौहान, देवा गोविंद, नरेंद्र कोली के साथ ही तकनीकी विभाग की ओर से प्रदीप बहिरम, हेमंत गिलबिले, भाउसाहेब टिले शामिल थे।
फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने आरोपी को पकडा
नासिक पुलिस की टीम सिलवासा आयी। उन्होंने कागजी कार्यवाही के बाद सिलवासा के नरोली में रहने वाले राहुल ज्योति साहनी को पकडने के लिए निकले। राहुल साहनी को जैसे ही पता चला कि पुलिस उसे पकडने आयी है वैसे ही राहुल एसी के डक से पीछे साडी बांधी और नीचे छलांग लगा दी। लेकिन पुलिस को पूरे तरह से राहुल को पकडने आयी थी तो उन्होंने आखिर फिल्मी स्टाइल में राहुल को धरदबोचा।
इसके पहले भी राहुल साहनी पर शराब हेराफेरी के कई मामले थानों में दर्ज है सूत्र
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कार जो शराब का जत्था पुलिस ने बरामद किया है वह किस होटल या बार की है। इसमें मुख्य रोल किसका है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई जिक्र नहीं किया है। कार इसकी है। यह तो पुलिस की जांच-पडताल के बाद ही खुलासा होगा कि शराब का जत्था कहां से सप्लाई होकर जा रहा था।