दमण के समुद्र किनारे खुले में अश्लील वीडियो सामने आने के 10 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथों से कपल दूर

दमण के समुद्र किनारे खुले में अश्लील वीडियो बना था चर्चा का केंद्र

  • रील्स बनाने के लिए युवती पहले हुई टॉपलैस फिर खुले में सेक्स करते आए नजर
  • दमण पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे है सवाल

दमण। संघ प्रदेश दमण के समुद्र किनारे युवक एवं युवती द्वारा अश्लील हरकत करने वाला वीडियो वायलर हो रहा है। जिससे पर्यटन स्थल के रूप में कहा जाने वाले दमण की छवि भी धूमिल हो रही है।
संघ प्रदेश प्रशासन द्वारा दमण के नानी दमण एवं मोटी दमण के समुद्र किनारों को पर्यटन स्थली के रूप में विकसित किया गया है। ताकि दमण का नाम विश्व पटल पर पर्यटन स्थली के रूप में अंकित हो। ऐसा हो भी रहा है दमण में वीएंड में बडी संख्या में सैलानी दमण की सैर करने आते है। दक्षिण गुजरात ही नहीं बल्कि अहमदाबाद, बडौदा समेत मुंबई एवं देश के कोने-कोने से पर्यटक दमण के समुद्र किनारों का लुफत लेने आते है। रील्स एवं फोटोग्राफी के शौकीन समुद्र किनारे एवं पर्यटन स्थलों को घूमकर रील्स एवं फोटोग्राफी करते है। यह सब तो ठीक है। परंतु हद जब पार हो गई तब एक युवती ने रील्स बनाने के लिए सारी हदें पार कर दी। दमण के समुद्र किनारे एक ब्लैक कलर की टी-शर्ट एवं जींस पहने महिला एवं लाइट ब्लू कलर की टी-शर्ट एवं जींस पहने पुरूष द्वारा अश्लील हरकत करते हुए नजर आए। लेकिन इनको कोई लाज शर्म नहीं आयी। इतना ही नहीं इन दोनों की हद अब पार हो गई तब ये दोनों दमण के समुद्र किनारे बनी दीवार के पास खुले में सेक्स करते पाए गये। इन दोनों ने सोचा कि समुद्र किनारे सुनसान में इन्हें कोई देख नहीं रहा है परंतु किसी ने दूर से इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ-साफ दोनों अश्लील हरकत करते नजर आ रहे है। यह वीडियो दमण के जंपोर बिच का लग रहा है जहां आसपास कहीं विकास कार्य चल रहा है।

दमण में बने नये नमोपथ एवं रामसेतु रास्ते पर कई सैलानी रील्स बनाते नजर आते है। रील्स बनाने के चक्कर में एक युवती अपनी टी-शर्ट उतरकर टॉपलैस हो गई। इसके बाद खुले में दिनदहाडे अश्लील हरकत भी की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इससे दमण की छवि धूमिल हो रही है। दमण प्रशासन को इसी हरकत करने वालों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। क्योंकि पर्यटन स्थली दमण में केवल कपल ही नहीं आते है बल्कि ज्यादातर सैलानी अपने परिवार के साथ दमण की सैर भी करते है। और अगर इस तरह की हरकतें होती रही है तो सैलानियों समेत दमण के निवासियों में गलत मैसेज जायेगा।

वहीं दमण पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे है। कि दमण पुलिस जहां दावा करती है कि वह दिन एवं रात्रि हरेक पर्यटन स्थल पर पेट्रोलिंग करती है। दमण पुलिस को समुद्र किनारे, शांत विस्तार एवं भीडभाड विस्तार समेत सघन पेट्रोलिंग करनी चाहिए। ताकि इस तरह की अश्लील हरकत करने वालों में डर बना रहे है वो इस तरह की हरकत करने से पहले दस बार सोच-विचार करे। लोगों का मानना है कि इन युवक-युवतियों पर कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि फिर से इस तरह की कोई हरकत ना कर सके। क्योंकि दमण में विकास कार्यो के बाद दमण में बडी संख्या में सैलानी सैर करने आते है। दमण की छवि पर्यटन स्थल के रूप में बरकरार रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *