भाजपा महिला मोर्चा एवं दामिनी वूमेंस फाउंडेशन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, आयोजित किया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

दमन, 9 मार्च – भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा एवं दामिनी वूमेंस फाउंडेशन ने आज अपने कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं वित्तीय सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं का कोलेस्ट्रॉल टेस्ट निःशुल्क किया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 7 मार्च को सिलवासा आगमन के कारण 8 मार्च को महिला दिवस नहीं मनाया गया, जिसके चलते आज यह आयोजन किया गया।

महिला बचत योजनाओं का लाभ

इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत 1 से 10 वर्ष की बालिकाओं के खाते खोले गए। इस योजना के तहत पहले इंस्टॉलमेंट का भुगतान भाजपा महिला मोर्चा एवं दामिनी वूमेंस फाउंडेशन की अध्यक्षा सिंपल काटेंला द्वारा किया गया।

इसके अलावा, ‘महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट’ योजना के तहत महिलाओं को निवेश के लाभ बताए गए। इस स्कीम में महिलाएं ₹1000 से लेकर ₹100000 तक की फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकती हैं, जिसका लाभ कई महिलाओं ने उठाया।

अंगदान जागरूकता अभियान

कार्यक्रम में अंगदान के महत्व पर भी एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने अंगदान की प्रक्रिया और इसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अध्यक्षा सिंपल काटेंला का जन्मदिन भी मनाया गया

इस आयोजन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा एवं दामिनी वूमेंस फाउंडेशन की अध्यक्षा सिंपल काटेंला का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए।

यह स्कीम 31 मार्च तक जारी रहेगी, अतः महिलाओं से अपील की गई कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *