देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत रहा लायंस का प्रांगण
सिलवासा: लायंस इंग्लिश स्कूल में 2 अगस्त 2024 को दादरा एवं नगर हवेली का 71वां मुक्ति दिवस पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब ऑफ सिलवासा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महोदय माननीय श्री फतेहसिंहजी चौहान,विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के संयुक्त सचिव श्री जयेन्द्रसिंहजी राठोड,संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री हीराभाई पटेल,कार्यकारिणी के अन्य सदस्य,श्रीमती देवकीबा मोहनसिंहजी चौहान कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस की प्रभारी प्राचार्या डॉ सीमा पिल्लई, उप प्राचार्या श्रीमती जान्हवी अरेकर,हवेली इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च की प्रभारी प्राचार्या डॉ शिल्पा तिवारी, हवेली इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च के शैक्षणिक परिषद की अध्यक्षा डॉ निशा पारेख , लायंस इंग्लिश स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती निराली पारेख , विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती प्रतिज्ञा राठोड, डॉ ऋत्विक राठोड,दोनों महाविद्यालयों के समस्त व्याख्याता,विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूरे विद्यालय को राष्ट्रीय ध्वज से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आज के समारोह के विशिष्ठ अतिथि महोदय श्री जयेंद्रसिंहजी राठोड के कर कमलों द्वारा ध्वज वंदन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर मनहर सांस्कृतिक कार्यक्रम,भाषण एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। आज के शुभ अवसर पर लायंस स्कूल द्वारा आयोजित तृतीय लायनाइट् सरगम प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
तत्पश्चात समारोह के विशिष्ट अतिथि महोदय श्री जयेंद्रसिंह राठोड जी ने स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करते हुए समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित जनों को 71वें मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं संक्षेप में दादरा एवं नगर हवेली के इतिहास एवं वर्तमान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस गौरवशाली अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महोदय एवं आज के समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री फतेहसिंहजी चौहान ने सभी को 71 वें मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विस्तृत रूप से इस प्रदेश के इतिहास से अवगत करवाया।
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी बताया कि उन्हें दादरा एवं नगर हवेली की वरिष्ठ पंचायत के अंतिम कार्यकाल में अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला जिसके फलस्वरूप उन्हें अपने प्रदेश के हित में कार्य करने के कई अवसर प्राप्त हुए। उन्होंने सभी मुक्तिदूतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया एवं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना की।
कार्यक्रम का समापन हिंदी विभाग की अध्यापिका श्रीमती रचना व्यास के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद राष्ट्र गान के साथ हुआ।