मॉकड्रिल में आपात स्थिति से निपटने के उपाय
वापी की औद्योगिक इकाइयों में दुर्घटना के कारण उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप और जिला प्रशासन द्वारा थर्ड फेज स्थित हुबर इंडिया कंपनी में गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। जिसमें दुर्घटना के दौरान राहत बचाव की तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में डाई साइक्लो पेंटाडाइन केमिकल भरे टैंक की पाइप से लीकेज होने पर आग लग गई थी। जिसके बाद फैक्ट्री में अलग अलग टीम और अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया गया था। लेकिन केमिकल लीकेज के चलते आग बेकाबू हो गई थी। जिसके बाद साइट मेन कंट्रोलर द्वारा ऑफ साइट इमरजेंसी घोषित कर डिजास्टर कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई थी। इस दौरान एक कामगार को घायल होने पर कंपनी के हेल्थ सेंटर पर प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल भेजा गया। अकस्मात की गंभीरता को लेकर पुलिस ने सभी रास्ते बंद कर वास्तविक घटना की परिस्थिति का निर्माण किया था। काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को काबू किया । यह आयोजन फैक्ट्रियों में आपात स्थिति से निपटने के लिए फैक्ट्री और विभिन्न विभागों द्वारा तैयारी की समीक्षा करना था। इस मॉक ड्रिल में पारडी प्रांत अधिकारी एपी गोहिल, डिजास्टर मामलतदार एके मंसूरी, पुलिस उपाधीक्षक दवे, वापी ग्रामीण मामलतदार प्रीति मोढवाडिया, सिटी मामलतदार के आर पटेल, जीआईडीसी थाना पीआई वीजी भरवाड औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य उपायुक्त एमसी गोहिल समेत फैक्ट्री के अधिकारी मौजूद थे।