वापी. एसओजी ने बलीठा के पास एक शख्स को देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि एसओजी में तैनात अरशद भाई और मोहम्मद शफी को मुखबिर से पता चला कि एक शख्स हथियार के साथ घूम रहा है। जिसके बाद बलीठा जकातनाका ब्रिज के पास से एक युवक को पकड़ा। पूछताछ मे उसने अपना नाम विशाल उर्फ गंजु पाटिल (22) बताया। उसकी तलाशी लेने पर देशी तमंचा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 25 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी पहले भी चेन स्नेचिंग मे गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलत: पालघर, महाराष्ट्र और वर्तमान में छरवाडा में रहता है। आगे की जांच टाउन पुलिस कर रही है।