सिलवासा रखोली ब्रिज से कूदकर मंगलवार रात 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम कुणाल सुरेश गांगोड़ा
निवासी कराड खाड़ीपाड़ा बताया गया है। पुलिस के अनुसार वह आलोक कंपनी में काम करता था। मंगलवार रात व ड्यूटी से छूटकर रखोली ब्रिज पहुंचा और ब्रिज पर लगी ग्रिल को फांदकर नीचे कूद गया। सुबह में पता चलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। कुछ दिन पहले भी पुल से कूदकर एक मजदूर ने जान दे दी थी।