दादरा नगर हवेली भाजपा कार्यालय अटल भवन से भाजपा पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ भाजपा उम्मीदवार कला डेलकर सुबह 11.30 बजे के आस पास नामांकन के लिए होंगी रवाना, इसके पहले भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भाजपा के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाज के अग्रणियों एवं भाजपा उम्मीदवार कला डेलकर के समर्थक इकट्ठा होंगे। इसके बाद भाजपा उम्मीदवार कला डेलकर नामांकन करने सिलवासा कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी।