संयुक्त विकास फाउंडेशन ने ओरवाड उदवाडा में किया ध्वजारोहण

5 एनजीओ के सदस्यों ने की शिरकत

वापी: गुरुवार को नेशनल हाइवे नंबर 48 , सौराष्ट्र होटल के बगल में, ओरवाड, उदवाड़ा में बड़ी धूमधाम से 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 5 एनजीओ के अध्यक्ष और सदस्य गण उपस्थित थे.
संयुक्त विकास फाऊंडेशन के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांति लाल राठौड़ ने की

इस मौक़े पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो वलसाड़ ब्रांच के प्रेसिडेंट भास्कर देव चटर्जी, उदय फाऊंडेशन दादरा नगर हवेली एवं दमण दीव के अध्यक्ष मिलन गोरात, संयुक्त विकास फाऊंडेशन के अध्यक्ष कांति लाल राठौड़, गौरव सेना संघ के सदस्य सूबेदार यादव, सीआईएसएम एजुकेशन ट्रस्ट के गुजरात प्रमुख पवन चौधरी का संयुक्त विकास फाऊंडेशन के अध्यक्ष कांति लाल राठौड़ ने भव्य स्वागत किया.
इस मौक़े पर उदय फाऊंडेशन के सदस्य सुभाष मोर, दामु चकर , दिलीप ढोढाडिया , रावजी साप्टा , बाबू माली,संयुक्त विकास फाऊंडेशन के विलास भुरकुड, लजीत भुरकुड, जिग्नेश भुरकुड़ , भावेश बतरी, राजू थानकर , कानू खानजोडिया, भूपेंद्र त्रिवेदी,पत्रकार कृष्णा झा, सोनिया चौहान , समेत कई अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे. इन नागरिकों में भूषण झा,
पूनम वर्मा,छोटे लाल यादव, दीपक राजपूत,होमगार्ड सैनिक कृतिक झा, अरुण भाटकर, जिग्नेश परमार, हार्दिक राठौड़,जिग्नेश पटेल,, दशरथ पटेल, मोहम्मद अली, दिलीप परमार, रंजीत, भूमि और हर्ष देसाई प्रमुख थे.
इस मौक़े पर कांति लाल राठौड़ ने सभी एनजीओ के प्रमुखों का गुलदस्ते से स्वागत किया.

इससे पहले कांति लाल राठौड़ ने राष्ट्र गान के साथ सुबह 9.15 को ध्वजारोहण कर दिया था. तब बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति के जरिए निस्वार्थ समाज सेवा करना था था. इसके अलावा इस कार्यक्रम का उद्देश्य कई बैनरो को इकट्ठा कर उनके माध्यम से वृझारोपण, रक्तदान, आर्गन डोनेशन, सुसाइड पर जागरूकता जैसे कार्य कराना है.
इससे पहले इसी योजना के तहत आंबोली में नदी के तट पर 42 वृझ लगाए जा चुके है. आगामी समय में वन विभाग के सहयोग से 1000 वृझ लगाए जायेंगे. इस कार्यक्रम की परिकल्पना और संचालन डॉन ऑफ इंडिया दैनिक अख़बार के पूर्व संपादक देव आनंद महानामा ने की थी.
कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रेम पूर्वक एक साथ लंच भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *