छोटी भाई की पत्नी को उधार दिए थे पैसे, वापस मांगने पर हुआ था विवाद
गुजरात में वापी शहर के कोलीवाड में उधार दिए 200 रुपए मांगने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर लकड़ी और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया वापी के कोलीवाड में स्थित पिनल डी पटेल की चाल में मोहम्मद लतीफ़ मुरीदे मंसूरी परिवार के साथ रहते था। लतीफ मंसूरी ने पड़ोस में रहने वाले अपने छोटे भाई सफीक मंसूरी की पत्नी से उधार दिए 200
रुपये वापस मांगे थे, जिसके चलते सफीक की पत्नी से उसका विवाद हो गया था।
रात को सफीक घर आया तो उसे झगड़े की बात मालूम हुई तो सीधे बड़े भाई के घर जा पहुंचा और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान सफीक ने बड़े भाई पर डंडे और पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।