सिलावासा में छात्रों को मिली बड़ी सौगात- साइकिल एवं लैपटॉप वितरण समारोह में शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को सौंपा 4238 लैपटॉप और 7467 साइकिलें

संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण में भारत सरकार, शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के दौरे कार्यक्रम के तहत दमण व दादरा नगर हवेली में आगमन हुआ जिसके अंतर्गत उन्होंने दमण में नमो पथ, इंजीनियरींग कॉलेज,चन्द्रशेखर आज़ाद गवर्नमेंट स्कूल, रिंगणवाड़ा और वरकुंड ग्राम पंचायत तथा दादरा नगर हवेली, सिलवासा में नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा किया तथा उनके कर-कमलों द्वारा टोकरखाड़ा महर्षि वाल्मीकि गवर्नमेंट स्कूल का उद्घाटन हुआ। 
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्राके अंतर्गत साइकिल एवं लैपटॉप वितरण समारोहका आयोजन कोर एरिया स्टेडियम, सिलवासा पर किया गया।
सरस्वती विद्या योजना के अंतर्गत संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव के सभी सरकारी स्कूलों की कक्षा 8वीं की 7467 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत हायर तथा टेक्निकल एजुकेशन विभाग के अंतर्गत टेक्निकल इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों के लिए तथा नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर के विद्यार्थियों के लिए उड़ान-2 योजना के तहत 4238 लैपटॉप वितरित किए गए। इसके पश्चात शिक्षा की उपलब्धियों से संबंधित वीडियो दिखाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *