जिले के धरमपुर तहसील के राजपुरी जंगल में एक शख्स ने हथौड़ा मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी । घटना के बाद ग्रामीणों ने पकडक़र आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिंदुबर गांव निवासी के दिनेश ठाकरिया ने अपनी पुत्री मयूरी की शादी राजपुरी जंगल के गोरखड़ में रहने वाले जीतेश चंदू कुवर के साथ की थी। इस दौरान दोनों की दो संतान हुई लेकिन मौत हो गई। करीब चार माह पहले मयूरी ने तीसरी संतान को जन्म दिया था। आरोप है कि जीतेश शराबी था और हमेशा पत्नी के साथ मारपीट करता था। रविवार शाम को भी उसने पत्नी के साथ झगड़ा किया और इस दौरान उसके सिर में हथौड़ा से वार कर दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का पता चलते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने आरोपी पति को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।