वलसाड. वलसाड के गुंदलाव में सडक़ पर जा रहा ऑटो दो बैलों से टकराने के बाद पलट गया। हालांकि रिक्शा चालक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई, परंतु रिक्शा नुकसान हुआ है। बताया गया है कि गुंदलाव मुख्य रोड से खेरगाम की ओर जाते समय यह हादसा प्राथमिक स्कूल के पास हुआ। जहां अचानक सडक़ पर दो बैल आ गए और रिक्शा की टक्कर हो गई। जिसके बाद रिक्शा पलट गई। आसपास के लोगों ने दौडक़र रिक्शा को सीधा किया और चालक को बाहर निकाला। पूरी घटना भी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रिक्शा को काफी नुकसान हुआ है। पूर्व में भी सडक़ों पर मवेशियों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। गत दिनों एक दुकान में भी लड़ रहे दो मवेशी दुकान में घुस गए थे, जिसमें दुकानदार को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।