कलाबेन डेलकर का राजमार्ग के मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

दानह से दिल्ली तक दूसरी बार पहुंचा खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा

संसद में आवाज उठाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं, अंत में गडकरी से मिली सांसद डेलकर

हालही में दानह सांसद कलाबेन डेलकर ने सड़क परिवहन और राजमार्ग के मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर दानह में खस्ताहाल सड़कों को लेकर आवेदन पत्र सौंपकर मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।
कलाबेन ने अपने पत्र में लिखा है कि दानह की जनता ने लोकसभा चुनाव 2024 में मुझे भाजपा के सांसद के रूप में भारी बहुमत से जीताकर संसद में भेजा है। 17वीं लोकसभा में भी मैंने आम जनता के अनेक प्रमुख मुद्दों एवं समस्याओं को संसद के पटल पर बखूबी से रखा था। हालकी हाल में संपन्न हुए संसद सत्र के दौरान 2 जुलाई 2024 को आपसे रूबरू हुई भेट के दौरान हुई बातचीत के विषय के अनुसंधान में यह पत्र लिखा गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राजमार्ग क्रमांक 848-ए जो कि गुजरात के वापी जंक्शन के राजमार्ग क्रमांक 48 महाराष्ट्र के तलासरी जंक्शन पर मिलता है, उस रोड हेतु मंत्रालय द्वारा करीग 190 करोड़ की धनराशि दानह प्रशासन को आवंटित की गई थी। किन्तु उपरोक्त रोड का कार्य पिछले दो-तीन सालों से काफी धीमी गति से चल रहा है, जिसके
चलते घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है। इतना ही नहीं रोड की वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते है और कई लोगों की जान तक गई है। यह रोड दादरा नगर हवेली संघ प्रदेश की लाइफ लाइन समान है, यहां की बड़ी आबादी एवं औद्योगिक समुह केवल इसी रोड का रोजाना इस्तेमाल करते है। पिछले दो-तीन सालों से करीग डेढ़ से दो लाख लोगों की आबादी इस रोड के आधे-अधूरे कार्य की वजह से परेशान है। हमारी सरकार का तेज गति से रोड बनाने में बड़ा अच्छा रिकॉर्ड रहा है किन्तु दानह क्षेत्र में यह बिल्कुल उल्टा रिकॉर्ड रहा है, सालों से यह नेशनल हाईवे रोड चलने लायक भी नहीं बन पाया है। हालही में संपन्न हुए लोकसभा 2024 के चुनाव में यह एक बड़ा स्थानीय मुद्दा बना रहा । स्थानीय प्रशासन को बरसात के इस मौसम से पूर्व उपरोक्त रोड की मरम्मत करने हेतु मैने अवगत कराया था किन्तु किसी कारणवश प्रशासन अभी तक इस रोड की मरम्मत शुरू नहीं करा पाया है। अतः आप से विनम्र अनुरोध है कि उचित स्तर पर आदेश जारी कर इस रोड को तत्काल प्रभाव से रिपेयर किया जाएं, ताकि बरसात के इस मौसम में लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकें।

सड़कों की तत्काल प्रभाव से मरम्मत करने सांसद ने कलेक्टर को दूसरी बार लिखा पत्र

संघ प्रदेश दानह सांसद कलाबेन डेलकर | ने दानह कलेक्टर प्रियांक किशोर को एक पत्र | लिखकर दानह की सड़कों की तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।
सांसद कलाबेन डेलकर ने अपने पत्र में लिखा है कि दानह की जनता ने लोकसभा चुनाव 2024 | में मुझे भाजपा के सांसद के रूप में भारी बहुमत से जीताकर संसद में भेजा है। मेरा कर्तव्य है कि अपने लोकसभा दानह क्षेत्र की जनता के रोजमर्रा की तकलीफों के विषय में उचित समाधान का प्रयास करूं। ठीक उसी तरह समाहर्ता के तौर पर जन सामान्य की तकलीफों को तत्काल प्रभाव से उचित निराकरण हो उसकी जवाबदेही आप पर है।
कलाबेन डेलकर ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि दानह की खस्ताहाल सड़कों के विषय 20 मई 2024 को मैने आप को बारिश से पूर्व रिपेयरिंग के लिए पत्र भी लिखा था किन्तु उस पर अभी तक कोई ठोस कदम प्रशासन द्वारा लिया हो ऐसा प्रतित नहीं होता है। नगरपालिका क्षेत्र में भी सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है, ऐसे में स्मार्ट सिटी का हवाला देकर नई सड़कें बनाने वाले है कहकर रिपेयरिंग पिछले 7-8 सालों से नहीं हो रहा है। ठीक वैसा ही हाल जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले छोटे-बड़े सभी रोड की मरम्मत का भी है, पिछले कई सालों से नई सड़कें बनाना तो दूर की बात है किन्तु रिपेयरिंग तक नहीं हो रहा है, वहां भी टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है का बहाना बताकर पेचवर्क तक नहीं करके दे रहे है। जिसके चलते कई जगह पर हादसे हो रहे है
और स्थानीय लोगों को बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
कलाबेन ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि सिलवासा से खानवेल होकर दूधनी एवं सिंदोनी बॉर्डर तक के रोड का कार्य दो-तीन सालों से काफी धीमी गति से चल रहा है जिसके चलते घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है। उतना ही नहीं इस रोड की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है और कई लोगों की जान तक गई है। यह रोड दानह संघ प्रदेश की लाइफ लाइन समान है, यहां की बड़ी आबादी एवं औद्योगिक समूह केवल इसी रोड का रोजाना इस्तेमाल करते है। पिछले दो-तीन सालों से करीब डेढ़ से दो लाख लोगों की आबादी इस रोड के आधे-अधुरे कार्य की वजह से परेशान है। संघ प्रशासन ने उपरोक्त नेशनल हाईवे के सामरवरणी जंक्शन से रखोली ब्रिज तक के स्ट्रेंच को बनाने हेतु स्थानिक पीडब्ल्यूडी के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया करके कांट्रैक्टरों को कार्य आवंटित किया था, फिर भी यह कार्य पिछले कई | महीनों से बंद पड़ा है। हमारी सरकार का तेज गति से रोड बनाने का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। साथ ही अनेक औद्योगिक क्षेत्र के रास्तों की हालत भी बहुत खराब हो चुकी है जिनमें खरडपाडा, लुहारी, कनाडी आदी सम्मिलित है।
अतः कलाबेन ने समाहर्ता को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से उपरोक्त सभी रोड को पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत एवं नगरपालिका के माध्यम से रिपेयर किया जाए ताकि बरसात के इस मौसम में लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *