मूछें हो तो नथूलाल जैसी कहावत सिद्ध हुई
चोरी करने फ्लाइट में जाना और फाइस्टार होटल में रहना
चार चार बंगडीवाली गाड़ी की लक्ज़रियस लाइफ़
अलग-अलग राज्यों में चोरी करने जाता था फ्लाइट से
मजदूर बनकर पुलिस ने मुंबई से पकड़ा चोर
वापी एलसीबी ने मुंबई से ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो अलग अलग राज्यों में चोरी करने के लिए फ्लाइट से आता- जाता था। इस चोर को पकड़ने के लिए पांच दिन तक पुलिस को मुंबई में मजदूर और रिक्शा चालकों की वेशभूषा में भटकना पड़ा था। पूछताछ में वलसाड जिला सहित गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित कई जगहों हुई चोरियों का राज फाश हुआ है।
जानकारी के अनुसार जीआईडीसी थाना के अंतर्गत आदर्श हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट का ताला तोडक़र आभूषण और रुपए मिलाकर करीब एक लाख की चोरी हुई थी। इसकी जांच के लिए एसपी की सूचना पर एलसीबी पीआई उत्सव बारोट के मार्गदर्शन में अलग- अलग टीम बनाई गई थी। घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टेक्निकल एनलासिस तथा ह्यमुन इंटेलिजेंस के जरिए एलसीबी पीआई उत्सव बारोट तथा स्टाफ की एक टीम मुंबई के मुंब्रा विस्तार में गई। वहां कई दिन तक पुलिस ने खोज की। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मजदूर और रिक्शा वालों की तरह अपना हुलिया बदला। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी रोहित कनु दयाभाई सोलंकी उर्फ रोहित चेतन शेट्टी उर्फ अरहान चेतन शेट्टी को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र महज 24 साल है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के आभूषण, नकदी समेत कार मिलाकर 12.37 लाख का माल सामान जब्त किया है।
एक करोड़ के फ्लैट में रहता है आरोपी
आरोपी को वापी लाकर पूछताछ करने पर कई चोरियों का भेद खुला है। पुलिस के अनुसार आरोपी को महंगी जीवनशैली जीने का शौक है। वह मुंब्रा में अपने परिवार के साथ जिस फ्लैट में रहता है उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। उसके पास महंगी लक्जरी कार भी है। उसे ड्रग्स की लत है और चोरी के रुपए को वह डांस बार में उड़ाता था। उसने अभी तक आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना व अन्य जगहों पर चोरी की है। वह फ्लाइट पकडक़र किसी शहर में जाता और वहां महंगे होटल में ठहररता था। दिन में चोरी को अंजाम देकर फिर फ्लाइट से वापस आता था। पूछताछ में सामने आया है कि उसने वलसाड जिले में तीन, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा सिलवासा में 19 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया है।