प्रजापति ब्रह्माकुमारी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बी के रंजन दीदी, माउंट लिट्रा स्कूल की संचालिका कीर्तिबेन चौहान, दानह जिला पंचायत की उपाध्यक्षा वंदनाबेन पटेल, नरोली प्राथमिक केंद्र की प्राचार्य अनिशा बेन, आदित्य एनजीओ की संचालिका सहित अन्य उपस्थित रहे।
संघ प्रदेश दानह के नरोली स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र में महाशिवरात्रि एवं विश्व महिला दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में बी के रंजनदीदी, माउंट लिट्रा जी स्कूल की संचालिका कीर्तिबेन चौहान, दानह जिला पंचायत की उपाध्यक्षा वंदनाबेन पटेल, नरोली प्राथमिक केंद्र अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल की प्राचार्य अनिशाबेन, आदित्य एनजीओ की संचालिका सहित अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही. कार्यक्रम की शरुआत प्रमुख अतिथियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी रंजनदीदी के द्वारा अपने-अपने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर बड़ी संख्या में महिलाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से संकल्प दिया गया। कार्यक्रम में नरोली की विभिन्न सोसाइटियों की महिला एवं युवतियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यकम के संचालन एनजीओ द्वारा केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रमुख महिलाओं, शिक्षा क्षेत्र में अव्वल छात्राओं को भी एनजीओ की तरफ से अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में माउंट लिट्रा जी स्कूल की संचालिका कीर्ति चौहान की तरफ से उपस्थित महिलाओं को उपहार में स्वस्तिक दीपक और ब्रह्माकुमारी केंद्र की तरफ से प्रसाद का वितरण किया गया।