वलसाड़ तिथल समुंद्र किनारे पर मिली मृत मछलियां

बड़ा आरोप है कि फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त पानी के कारण समुद्री जल दूषित हुआ जिसका नतीजा मृत मछलियां

वलसाड तिथल समुद्र किनारे मंगलवार को काफी संख्या में मछलियां मृत हालत में मिली। सुबह में टहलने वाले लोगों ने किनारे पर मृत मछलियां देखी तो सरपंच को सूचना दी। जिसके बाद सरपंच वहां पहुंच गए। इसकी जानकारी उन्होंने मत्स्य विभाग को दी। बताया गया है कि मरने वाली मछलियां जेली फिश हैं। करीब 50 से ज्यादा मछलियां किनारे पर मृत हालत में थी। लोगों का आरोप है कि फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त पानी के कारण समुद्री जल दूषित हो रहा है और मछलियों समेत अन्य जल चर के लिए खतरा बन रहा है। एफएसएल के सैंपल लेने के बाद हकीकत सामने आ सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *