दमण जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर सूचना जाहिर की

दस हजार से ज्यादा नकद रुपए नही रख सकते।

उपहार, नकदी, शराब, कपड़े आदि बाटने पर नियंत्रण

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो की शिकायत विजिल एप ( C VIGIL ) के माध्यम से कर सकते है नाम गुप्त रखा जायेगा

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दमन कलेक्टर कार्यालय में दमन कलेक्टर सौरभ मिश्रा डिप्टी कलेक्टर प्रियांशु सिंह, एसपी आर. पी.मीना की अध्यक्षता में दमण जिले की लोकसभा सीट के राजनीतिक दलों के नेताओं एवं पत्रकारों के साथ संवाद का आयोजन किया गया।

जिला समाहर्तालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में समाहर्ता, उप समाहर्ता एवं पुलिस पदाधिकारी ने चुनाव के संचालन एवं सभी पक्षों एवं मीडिया को ध्यान रखने योग्य बातों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में नामांकन फार्म भरने की तारीक, चुनाव में मतदान की तारीक मतगणना की तारीक और किस अवधि में साउंड सिस्टम का उपयोग करना है, समेत चुनाव प्रचार के दौरान कैसे सतर्क रहना है, इसकी जानकारी दी, मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर ने मीडिया से कहा कि पेड न्यूज और सामान्य खबरों से सावधान रहें.
किसी भी पार्टी के पक्ष में कोई भी खबर लिखने से बचें. यदि किसी व्यक्ति को यह लगे कि प्रत्याशियों द्वारा पार्टी के किसी कार्यकर्ता द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है तो इसकी सूचना सी-)विजिल एप के माध्यम से दें. उन्होंने बताया कि उनका नाम गुप्त रखा जायेगा. कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता के दौरान कोई भी व्यक्ति 10,000 रुपये से अधिक की नकद राशि लेकर नहीं चलेगा। कोई भी खर्चा करना हो और जरूरी हो तो 10,000 से ऊपर की रकम का डिजिटल पेमेंट करें. डिजिटल भुगतान सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें।
राजनीतिक दलों द्वारा धन, शराब या किसी अन्य वस्तु को बांटने से बचने की हिदायत दी गई यदि किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा ऐसा कोई बांट ते देखा गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया प्रतिनिधियों को भी चुनावी समय में नैतिकता और पेड न्यूज के खिलाफ जागरूक किया गया। गौरतलब है कि इस बैठक का उद्देश्य आदर्श आचार संहिता, मीडिया प्रमाणन, चुनाव के प्रतिनिधि के व्यय बुकिंग और सशुल्क विज्ञापन की संबंधित दिशा-निर्देशों पर चर्चा करना था जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *