अंभेटी गांव में लूट और अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार
खुद को पुलिस बता के आरोपियों ने लूट को अंजाम दिया
कपराडा तहसील के अंभेटी गांव के खरेडा फलिया निवासी मनीष रणछोड़ पटेल के घर 24 मार्च को लूट और अपहरण करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों लूट को अंजाम देने के दौरान खुद को पुलिस बताया था।
एलसीबी की ओर से बताया गया कि 24 मार्च को एक कार में पांच लोग मनीष रणछोड़ पटेल के घर पहुंचे और पुलिस बताकर जबरन घर में घुस गए। इस दौरान होली के लिए जमा हुए चंदे के रुपए को लूट कर मनीष और उसके मित्र का कार में अपहरण कर लिया। कुछ दूर ले जाकर उन्हें मारपीट कर छोड़कर फरार हो गए। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस जांच में जुटी, वही एलसीबी को इस घटना में शामिल आरोपियों की एक कार अंभेटी के पंचनाथ महादेव मंदिर के पास कोलक नदी किनारे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और कार में सवार संजय धीरू पटेल तथा अनिल पटेल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 2.20 लाख रुपए नगद बरामद हुए। बताया गया है कि आरोपियों ने फरियादी के घर से एक लाख रुपए नकद और मोबाइल की लूट की थी। गिरफ्तार आरोपी संजय के खिलाफ बड़ौदा जिले में भी केस दर्ज है। इस घटना में फरार चल रहे चंपक बहादुर पटेल, विक्रम उर्फ विकी पटेल और संजय नटू पटेल के बारे में पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास से पांच लाख की कार भी जब्त की गई है। आगे की जांच पड़ताल नानापोंढा पुलिस कर रही है।