मुंबई की ओर से आम लेकर सूरत तरफ जा रहा ट्रक बलीठा में पलट गया। जिसके चलते सडक़ पर आम फैल गया था। हालांकि घटना में ट्रक चालक सुरक्षित है। आम लेकर ट्रक वलसाड की ओर जा रहा था। इस दौरान बलीठा में एक कंटेनर के पीछे से टकरा गया। जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद आसपास के लोग ट्रक चालक को बचाने के लिए दौड़ पड़े थे। दुर्घटना में ट्रक में भरे आम सडक़ पर फैल गए। बताया गया है कि राह चलते कई लोग आम लेकर चलते बने। लेकिन घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत आम और क्षतिग्रस्त ट्रक को रास्ते से हटाया। घटना के बाद एक तरफ का यातायात अवरुद्ध हो गया था। जिसे पुलिस ने बाद में सुचारू किया।