पुलिस के रेड में तीन महिलाओं के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, दो अन्य महिलाएं हुई फरार
सिलवासा की रहवासी सोसायटी के पास कई दीन से चल रहा था देह व्यापार
बता दें सिलवासा के रहवासी पद्मावती विहार सोसाइटी के प्रवेश द्वार से लगे एक मकान में लगभग एक माह से देह व्यापार चल रहा था। स्थानीय लोगों ने पूरी जानकारी होने के बाद सिलवासा पुलिस को 112 नंबर डायल कर इसकी जानकारी दी। इस जानकारी से पुलिस तुरंत एक्शन मोड़ में आई और शाम चार से साढ़े चार के बीच इस मकान पर दबिश दी। इस बीच पांच महिलाओं में से दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई , वही जबकि तीन महिलाएं और एक पुरुष को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है!
फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पुलिस द्वारा सार्वजनिक नहीं किए गए है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में कौन दलाल है और कौन ग्राहक इसका भी खुलासा
नहीं हो पाया है, जिसके चलते प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि रिहाइशी पॉश इलाके में इस तरह की गतिविधियां आखिर किसके इशारे पर चल रही थी ? जो भी हो लोगों की मांग है कि सिलवासा पुलिस
द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के नामों का खुलासा कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ सिलवासा बल्कि पूरे दानह में न पनप न सकें।