1.40 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण चोरी को बीते 4 दिन
नानी दमन के झांपाबार खारीवाड मेन रोड पर स्थित तनिष्का ज्वेलर्स दुकान में देर रात बड़ी चोरी की घटना घटी. जानकारी के मुताबिक, रात करीब दो बजे तेज बारिश के दौरान 3 से 4 चोर पीछे की दीवार तोड़कर दुकान में घुस आए।
घटना के वक्त दुकान से सोने के आभूषण चोरी कर चोर कुछ ही मिनट में फरार हो गये. सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा और दुकान खोला तो अंदर खाली शोकेस और टूटी हुई दीवार मिली। दुकानदार ने तुरंत दमन पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक इस चोरी में करीब 1.40 करोड़ के गहने चोरी होने का अनुमान है. हालांकि, दुकान के अंदर लॉकर में रखे आभूषण सुरक्षित रहे। घटना की सूचना मिलते ही नानी दमन थाने के प्रभारी पी.एस.आई. विशाल पटेल सहित एक टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
फिलहाल पुलिस ने दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने के लिए चक्रमण चल रहा है। दमन के व्यापारी बंधुओं ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.