- फिर एक मजदूर की मौत, हुआ प्रबंधन की लापरवाही का शिकार
- सुस्त प्रशासन और लापरवाह अधिकारियों की ढिलाई से होते रहते हैं हादसे
- आखिर कब तक यू ही जाती रहेगी जान, बड़ा सवाल
वापी जीआईडीसी के थर्ड फेज में आई शिव इंडस्ट्रीज में पतरे के शेड के उपर काम करते समय नीचे गिरने राजेश दास उमर 51 साल नामक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जहा इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बता दें कि शिव इंडस्ट्रीज में पतरे के शेड के उपर काम करने के लिए भेजे गए राजेश नामक कर्मचारी को किसी भी तरह के सुरक्षा के संसाधन कंपनी संचालक द्वारा दिए नही गए थे, जिस वजह से पतरे से नीचे गिरने से कर्मचारी की मौत हो गई।
लगातार हम आए दिन सुरक्षा के बिना काम करते कर्मचारियों की तस्वीरे बताते रहते है। वापी जीआईडीसी में ऐसे कई हादसे होने की खबरे भी प्रसारित हुई है। लेकिन सिर्फ कुछ चंद पैसा बचाने के लिए कई कंपनी संचालक सुरक्षा संसाधन नही रखते और ऐसे ही किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे के गरीब की जान से खिलवाड़ करते है।
अब कंपनी संचालक इस गरीब के परिवार को सरकार के नीति नियमो अनुसार भरण पोषण देता ही है कि नही ये देखने वाली बात है।
बार बार इस तरह के जानलेवा हादसे होने के बावजूद भी सरकारी अधिकारी किसी तरह की ठोस कार्रवाई करते दिखाई नहीं दे रहे।